There is a lockdown in the country till May 3 due to Corona virus. In such a situation, all the people are inside the houses. In this difficult situation, the Kejriwal government is running an online happiness class for Delhiites. Delhi's Deputy Chief Minister Manish Sisodia says, Delhi government's initiative of conducting happiness classes online has given a new dimension to the relations between children and parents.
कोरोना वायरस के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में सभी लोग घरों के अंदर हैं. इस कठिन परिस्थिति में केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों के लिए ऑनलाइन हैप्पीनेस क्लास चला रही है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हैप्पीनेस क्लास को दिल्ली सरकार की अच्छी पहल बताया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार की हैप्पीनेस क्लासेज ने बच्चों और अभिभावकों के बीच संबंधों को एक नया आयाम दिया है। बच्चों के साथ ही पूरा परिवार मेडिटेशन सीख रहा है जिससे बच्चों और पेरेंट्स के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं.
#DelhiLockdown #ManishSisodia #HappynessClasses